सीहोर कलेक्टर की दरियादिली

वृद्ध महिला के लिए एकत्रित किए एक लाख रुपए

कलेक्टर ने 50 हजार तो एसडीएम ने 10, सीईओ और तहसीलदार ने दिए पांच-पांच हजार रुपए

सीहोर. कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह अपने कामकाज व सक्रियता की वजह से लगातार चर्चाओं में आ रहे हैं. जहां एक दिन पहले ही आष्टा विकास खंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कलेक्टर नाराजगी जता रहे थे तो वहीं आज बुधवार को नसरुल्लागंज में एक मामला सामने आया है. वृद्ध महिला की मुसीबत देख कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए वृद्ध महिला को एक लाख रुपए की राशि एकत्रित कर सहयोग देने की बात कही. हालांकि मौके पर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने 50 हजार देने की बात कही तो उनकी बात सुनते ही एसडीएम बुदनी ने 10 हजार, जबकि सीईओ और तहसीलदार ने पांच-पांच हजार रुपए देने की बात कही. अफसरों की बात सुनते ही ग्रामीण भी आगे आए और सहयोग देने की बात कही. इधर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के सहयोग से वृद्ध महिला के घर कल ईट, गिट्टी व रेत पहुंच जाएगी.
नसरूल्लागंज के ग्राम अमीरगंज में आयोजित चौपाल में आई लीलाबाई उस वक्त भावविभोर हो गई जब कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उन्हें पेंशन स्वीकृत कराने और मकान के लिए स्वयं एक लाख रूपए की सहयोग राशि एकत्रित कर देने की बात की. लीलाबाई विधवा महिला है और उनके लिए अपना गुजर-बसर करना भी मुश्किल होता है. उन्होंने चौपाल में पहुंचकर कलेक्टर सिंह को अपनी समस्या बताई. इस पर कलेक्टर सिंह ने लीलाबाई की पेंशन शीघ्र स्वीकृत करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत भिलाई तथा अमीरगंज में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर सिंह ने अमीरगंज में कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह भी उपस्थित थे.
कलेक्टर सिंह ने ग्रामवासियों से आयुष्मान योजना, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रसूति योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित अनेक योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने अधीनस्थ अफसरों से कहा कि वे नियमित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें, जहां गुणवत्ता संतोषजनक न तो तुरंत संबंधित एजेंसियों को ठीक करने के लिए कहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page