सीहोर की सडक़ों पर नजर आईं आठ हजार बाईक
सीहोर.
सहकारिता के आधार स्तंभ, चार बार के विधायक रमेश सक्सेना का जन्मदिन शनिवार को उनके समर्थकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के जन्मदिन के मौके पर सक्सेना के गृह ग्राम बरखेड़ाहसन से उनके समर्थकों द्वारा वाहन रैली निकाली. रैली शुरुआत में ही डेढ़ हजार से अधिक बाईकें शामिल थीं, जैसे-जैसे काफिला बढ़ता गया. बाईकों का अंबार लगता गया. सीहोर जिला मुख्यालय पर आते-आते बाईकों का काफिला लगभग आठ हजार बाईकों में तब्दील हो गया. प्रत्येक बाईक पर दो-दो सवारियां बैठी नजर आई, जबकि इस बाईक रैली में कई चार पहिया वाहन (कार) भी शामिल रहीं. इन कारों में चार से पांच सवारियां बैठी थी.
बरखेड़ाहसन से शुरु हुआ बाईकों का काफिला सीहोर जिला मुख्यालय पर आकर जमोनिया रोड होते हुए भोपाल नाका पहुंचा, इस काफिले का नेतृत्व पूर्व विधायक पुत्र व जिला पंचायत के सदस्य शशांक सक्सेना कर रहे थे. यह काफिला पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के निवास होते हुए कोतवाली चौराहा, लीसा टॉकीज चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन पहुंचा. यहां आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक, सहकारी नेता व दबंग नेता रमेश सक्सेना ने अपने चिर परिचत अंदाज में वहीं गाना गया अहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्ता, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों. बता दें कि पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के जन्मदिन पर समर्थकों ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है.