सीहोर. सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का नहीं रुकना, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रेलवे ट्रेक पर ब्रिज नहीं होने जैसी कई समस्याओं से शहरवासी जूझ रहे हैं. शहरवासियों की इस पीड़ा को नजदीकी कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी ने समझा है. बीते दो दिन पहले सीहोर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक मिश्र सीहोर पहुंचे. इस दौरान कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी भी सीहोर आए और उन्होंने सीहोर शहर के नागरिकों की परेशानी को जीएम मिश्रा के समक्ष रखा.
बता दें कि सीहोर-भोपाल रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक से रोजाना हजारों राहगीर गुजरते है. क्षेत्र के विस्तार से साथ टै्रफिक का दबाव भी काफी बढ़ गया है, वही इस रोड पर बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान होने से रोज हजारों विद्यार्थियों का आना जाना रहता है. युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि बार बार गेट बंद होना राहगीरों की परेशानी का सबब बनता है। कई सालों से क्षेत्र वासियो द्वारस इस रेलवे फाटक पर ब्रिज के निर्माण की मांग की जा रही है. कुछ बाइक चालक अस्थाई अंडर पास का इस्तेमाल भी करते है जो कि व्यवस्थित ना होने के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते है. हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण होने से क्षेत्र के हजारों नागरिकों को राहत होगी और यातायात सुगम होगा. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक मिश्र को सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस ओर धयान देकर जल्द से जल्द हाउसिंग बोर्ड ब्रिज निर्माण कार्य की मांग पूर्ण कराया जाए. इस मौके पर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, रामप्रकाश चौधरी, शुभम सक्सेना, मनीष मेवाड़ा, यश यादव, तनीष त्यागी सहित अनेक नागरिक मौजूद थे.