डॉ. पुष्पा ने इछावर में फिर लगाया नि:शुल्क कैंप, की मरीजों की जांच, दी सलाह
सीहोर. हर पिता की तमन्ना होती है कि उनके बेटा-बेटी ऊंचे ओहदे पर पहुंचकर अपने गांव, शहर की आम जनता की सेवा करें. कुछ ऐसा ही हो रहा है इछावर विधानसभा क्षेत्र में जहां पिता करण सिंह सेठी जी के बेटे डॉ. अजय पटेल व बेटी डॉ. पुष्पा इछावर विधानसभा की जनता के लिए समाजसेवा के कार्य में जुटे हुए हैं. डॉक्टर बेटा और बेटी की समाज सेवा को देखकर उनके पिता खासे प्रफुल्लित है.
बता दें कि डॉ. अजय सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर में खासे सक्रिय रहते हैं. वे जरुरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. आए दिन वे क्षेत्र के दौरे कर लोगों की समस्याएं सुनते हैं व उनका निराकरण करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. यही काम बीते कुछ दिनों से समाजसेवीा का यही उनकी डॉक्टर बहन भी कर रहीं हैं. डॉ. पुष्पा इछावर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहीं हैं. इस शिविर में वे मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे रहीं है. एक दिन पहले ही डॉ. पुष्पा ने ग्राम रामनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर के दौरान करीब पांच सौ से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई. डॉ. पुष्पा और डॉ. अजय सिंह पटेल के प्रयासों को क्षेत्र में खूब सराहा जा रहा है.