जांच के दौरान पास-पास पाए गए मरीजों के बेड
सीहोर. नसरुल्लागंज के निजी अस्पताल में पांच सदस्यीय टीम को एक और लापरवाही मिली है. इस टीम ने जब अस्पताल का निरीक्षण किया तो पाया कि अस्पताल में 15 बेड लगे हैं. यह बेड अत्याधिक पास-पास लगे जो मापदंड के अनुरूप नहीं है.
बता दें कि पास-पास लगे बेड होने की वजह से मरीजों में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. गौरतलब है कि नसरुल्लागंज के निजी इम्होटेप अस्पताल में प्रसूता के इलाज में बरती गई लापरवाही से प्रसूता ने भोपाल में दम तोड़ दिया था. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. इस पांच सदस्यीय टीम को अस्पताल में 11 खामियां मिली है. सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर एक माह में जबाव देने की बात कही है.