सीहोर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान से राजनीतिक चर्चाओं में आए कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस ने दमोह के हटा स्थित पटेरिया के घर से उन्हें गिरफ्तार है. बता दें कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने 11 दिसंबर को बयान दिया था कि लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो, इन द सेंस हराने का काम करों।
पटेरिया के बयान पर हमलावार हुई थी भाजपा
11 दिसंबर को कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर प्रदेश भाजपा उन पर हमलावर हो गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित अनेक मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने उनके बयान की अलोचना की थी. इधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर एफआईआर के निर्देश दिए थे. पटेरिया के खिलाफ पन्ना के पवई थाने में केस दर्ज किया गया.
सीएम था यह कांग्रेस के असली भाव
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयानों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं, संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केन्द्र है. मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते कांग्रेसी, इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं. ये विद्वेश की पराकाष्ठा है. यह घृणा की अति है. कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए, लेकिन ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा. एफआईआर की जा रही है और कानून अपना काम करेंगा.
कांग्रेस हत्या की साजिश रच रही
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांगेे्रस नेता राजा पटेरिया ने जो बयान दिया है यह बहुत ही गंभीर विषय है. ये केवल किसी नेता के खिलाफ बयान नहीं है, बल्कि ये इस देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश करने का मामला है. कांग्रेस ने मडंपम बैठक में यह बात कही है, यानि कांग्रेस की जितनी भी बैठकें हो रही है उसमें प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है. ये कानून की परिधि में आता है. विश्वास सारंग ने कहा कि चाहे सोनिया गांधी के मौत के सौदागर का बयान हो, दिग्विजय सिंह, खडग़े जी, कमलनाथ, पी चिंदबरम का बयान हो यह एक सीरिज है, इसका मतलब कांग्रेस प्रधानमंत्री जी की हत्या करवाना चाहती है. निश्चित रूप से राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने का काम किया है यह बहुत ही गंभीर मामला है.
यह महात्मा गांधी की नहीं इटली की कांग्रेस है
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब यह महात्मा गांधी जी की कांग्रेस नहीं है. ये इटली की कांग्रेस है. जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार जैसे लोग चल रहे हैं उससे भी स्पष्ट हो जाता है कि. गृहमंत्री ने कहा कि मैं एसपी को निर्देश दे रहा हूं कांग्रेस नेता पटेरिया के खिलाफ एफआईआर का.