तीन सदस्यीय टीम पहुंची जांच के लिए, थमाया कारण बताओ नोटिस
सीहोर. एक प्रसुता की मौत से चर्चाओं में आया बुदनी विधानसभा क्षेत्र के नसरुल्लागंज के निजी इम्होटेप हॉस्पिटल में 11 खामियां मिली है. तीन सदस्यीय टीम नसरुल्लागंज के इम्होटेप हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुंची थी. तीन दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे इम्होटेप अस्पताल पहुंची टीम को 11 खामियां मिली. इस टीम ने इम्होटेप अस्पताल के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस देकर जबाव तलब किया है. जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा में निजी अस्पताल इम्होटेप की लापरवाही सामने आई है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रसूता के परिजनों ने विरोध जताते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था. मामला सीएम की विधानसभा क्षेत्र का था इसलिए जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने अस्पताल में बारिकी से जांच की. इस दौरान इस टीम को अस्पताल में 11 खामियां मिली है. टीम ने इम्होटेप अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस देकर एक माह में जबाव तलब किया है, जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर पंजीयन निरस्त करने की बात कही है.