सीएम हाउस और सीएस के टेलीफोन नंबरों के जरिए किया ठगी का प्रयास
सीहोर. चंद रोज पहले सीहोर की पुलिस ने इंदौर से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया था वहीं अब भोपाल की पुलिस ने सीहोर से दो ठग युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह दोनों युवक मुख्यमंत्री निवास एवं चीफ सेके्रटरी कार्यालय के लैडलाइन टेलीफोन नंबरों का इस्तेमाल कर एलबीएस अस्पताल के संचालक को डरा धमका कर दस लाख रुपए की अड़ीबाजी कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार इस ठगी की शिकायत पुलिस कमिश्रर मकरंग देउस्कर से हुई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच एवं साइबरसेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. डीसीपी अमित अमित कुमार सिंह एवं एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर इस मामले में सीहोर में रहने वाले एलम सिंह परमार एवं देवनारायण रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है1
विदेशी सर्वर का किया इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि दोनों युवकों ने विदेशी सर्वर का इस्तेमाल कर स्पूफिंग कॉल के जरिए सीएम हाउस एवं चीफ सेके्रटरी कार्यालय के लैडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया गया था. एलबीएस अस्पताल के संचालक को यह युवक धमकी देकर दस लाख रुपए मांग रहे थे. ये दोनों युवक भोपाल नाका पर किराए का कमरा लेकर रहते थे. आरोपी उच्च शिक्षित है एवं सइंस एवं कंप्यूटर की पढ़ाई कर चुके हैं. आज आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.