इछावर में आयोजित हुआ नि:शुल्क शिविर, 150 मरीजों का किया उपचार
सीहोर. गुरुवार को इछावर मुख्यालय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. साहस महिला/बाल विकास एवं सामाजिक विकास संस्था एवं सेवा भारती मध्य भारत भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरुकता शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय में पदस्थ एबीबीएस, एमएस, आब्स एण्ड गायनि डॉ. पुष्पा ने महिलाओं व युवतियों को स्वास्थ्य के टिप्स दिए.
150 मरीज हुए लाभांवित
आयोजित नि:शुल्क शिविर के दौरान करीब 150 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया. इस दौरान शिविर में नि:शुल्क जांच की गई एवं दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया. मशीन द्वारा शुगर की जांच, हिमोग्लोबिन जांच एवं बीपी की जांच की गई. शिविर में स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा एवं सेवा भारती से डॉ. रामअवतार यादव ने मरीजों की जांच की.