गौरव दिवस आमंत्रण पत्र में प्रभारी मंत्री का नाम नदारद
सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में लगभग सिंधिया समर्थक प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी की अनदेखी की जा रही है. सीएम के गढ़ बुदनी जहां पहले आयोजनों के दौरान पोस्टरों से सिंधिया समर्थक प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी के फोटो गायब थे, तो वहीं अब सीहोर शहर में होने जा रहे गौरव दिवस समारोह के दौरान भी प्रभारी मंत्री की अनदेखी की गई है. आयोजन को लेकर छपवाए गए आमंत्रण पत्र में प्रभारी मंत्री का फोटो ही नहीं है. सिंधिया समर्थक मंत्री प्रभुराम चौधरी की इस अनदेखी से सिंधिया समर्थक खासे नाराज है.
नगर गौरव दिवस कार्यक्रम आज 29 नवम्बर मंगलवार को आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. इसके लिए शहर में जो आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं. उनमें विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सीहोर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के इस आमंत्रण पत्र में नाम अतिथि के रूप में दिये गए हैं, जबकि जिले के प्रभारी मंत्री का नाम गायब है. शहर में आमंत्रण बंटने के बाद से ही सिंधिया समर्थकों में नाराजगी है.
पार्षद भी बांट रहे आमंत्रण पत्र
नगर गौरव के कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाये जाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसके लिए पार्षदों को भी जिम्मेदारी दी गई। इसमें वार्ड पार्षद भी अपने अपने क्षेत्र में आमजनों को आमंत्रण प्रदान कर इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री का नाम आमंत्रण पत्र से गायब होने की चर्चा सियासी गलियारों हो रही है।
सीएमओ बोले, छूट गया होगा नाम
इस संबंध में नगर पालिका सीहोर के सीएमओ योगेन्द्र पटेल का कहना है कि कार्यक्रम स्थानीय रूप से मनाया जा रहा था, इसलिए शायद नाम छूट गया हो, बाद में कार्यक्रम को भव्यता दी गई और बाद में सांसद एवं अन्य मंत्रियों को आमंत्रित किया गया. नये कार्ड छपवाये गए, जिनमें प्रभारी मंत्री का नाम अतिथि के रूप में शामिल किये गए है.