सीहोर में पकड़ाई भोपाल की अनोखी गैंग

ऑटो में लिफ्ट देकर करते थे चोरी

सीहोर. एक अनोखी की गैंग नजदीकी सीहोर में पकड़ाई है. यह गैंग ऑटो में लिफ्ट देकर महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करती थी. इस गैंग की सीहोर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में आखिरकारी सीहोर पुलिस ने इस गैंग को धरदबोचा. इस गैंग में ऑटो चालक के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं. यह दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. इस गैंग से पुलिस ने चेन व मंगलसूत्र भी बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर को बडिय़ाखेड़ी सीहोर निवासी मीना राय रोजाना की तरह सुबह के समय घर से ऑफिस के लिए पैदल निकली, तभी नदी चौराहे के पास एक ऑटो वाले ने उनसे ऑटो में बैठने के लिए कहा है. ऑटो वाले ने कहा कि मैं आगे तक जा रहा हूं, आपको भी छोड़ दूंगा. ऑटो में दो महिलाएं पहले से बैठी थी. ऑटो चालक ने थोड़ी दूर जाकर मीना राय को ऑटो से उतार दिया और बस स्टेंड की तरफ चला गया. ऑटो से उतरने के बाद मीना राय ने देखा कि उसके गले से सोने का मंगलसूत्र गायब है. कुछ दिन बाद ठीक इसी प्रकार आठ नवंबर को इंग्लिशपुरा निवासी प्रभा जैन के साथ घटना हुई. प्रभा जैन अपने घर से पैदल जैन मंदिर जा रही थी, तभी रास्ते में एक ऑटो वाले ने आगे छोड़ देने का कहकर अपने ऑटो में बैठा लिया, जिसमें भी दो महिलाएं पहले से बैठी हुई थीं, जब ऑटो वाले ने प्रभा जैन को थोड़ी दूर जाकर ऑटो से उतारा तो उनके गले से भी उनकी सोने की चेन गायब थी. दोनों ही महिलाओं ने ऑटो का नंबर या कोई और ऐसी जानकारी नहीं ली, जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके.
एसपी अवस्थी ने बनाई टीम
मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोतवाली थाना प्रभारी नलीन बुधोलिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने तकनीकी माध्यम से साक्ष्य जुटाए कि यह ऐसा ही संदिग्ध ऑटो भोपाल की तरफ गया है. पुलिस ने ऑटो नंबर की मदद से ऑटो चालक मुस्ताक अंसारी निवासी कोलार रोड भोपाल का पता लगाया. पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी ऑटो चालक मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जब उससे पूछताछ की तो उसने घटना में अपने साथ अनुराधा बुद्ध और रंजीता मराठी नाम की महिलाओं के शामिल होने की बात बताई. पुलिस ने इन दोनों महिलाओं को भी हिरासत में लिया, जब अनुराधा बुद्ध और रंजिता मराठी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सीहोर में इन दोनों घटनाओं को उन्होंने ही अंजाम दिया है, इससे पहले भी रायसेन व विदिशा में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page