सीहोर. सीहोर की पुरा संपदा पर राजगढ़ जिले के लोगों की नजर पड़ गई है. बीते कई दिनों से जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव पटियाला स्थित पार्वती नदी से राजगढ़ जिले के लोगों द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी माइनिंग ऑफिसर राजेंद्र परमार को सूत्रों द्वारा दी जा रही थी इसके बाद माइनिंग ऑफिसर राजेंद्र परमार ने माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी को निर्देश देकर संतोष सूर्यवंशी अपनी टीम को लेकर बीती रात 4:00 बजे प्लानिंग के तहत कार्रवाई का मन बनाया. आज रविवार को अवकाश के दिन खनिज विभाग के अफसरों ने पटियाला स्थित पार्वती नदी पर दबिश दी जहां से दस ट्रेक्टर ट्राली व एक पोकलेश मशीन जब्त की है. हालांकि विभाग के अमले को कार्यरत लोग भाग खड़े हुए. इन ट्रेक्टर ट्रालियों को अहमदपुर थाने में खड़ा कराया गया है. इस कार्रवाई के बाद से अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया