सीहोर. मुंबई मायानगरी की फिल्म इंडस्ट्रीज को सीहोर जिला कुछ ज्यादा ही भाने लगा है. इस साल 2022 में सीहोर जिले में कम से कम चार से पांच फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. चर्चा है कि अब फिल्म महानायक अमिनाथ बच्चन के पुत्र अभिनेता अभिषेक बच्चन सीहोर आ रहे है. अभिषेक बच्चन यहां तहसील चौराहा स्थित तहसील परिसर में शूटिंग करेंगे.
जानकारों सूत्रों के मुताबिक अभिनेता अभिषेक बच्चन साउथ की मूवी केडी फिल्म के सीन के लिए सीहोर आ रहे हैं. फिल्म केडी के शूट मध्यप्रदेश के भोपाल, ओरछा और सीहोर में फिल्माए जा रहे है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग भोपाल के भोजपुर में चल रही है. बताया जा रहा है कि आगामी 27 नवंबर को फिल्म की शूटिंग सीहोर जिला मुख्यालय पर होगी. इसमें अभिषेक बच्चन अपना रोल प्ले करेंगे.