भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले सीहोर में मानों की नवागत कलेक्टरों की एक परम्परा ही बन गई हो. चार विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले सीहोर में नवागत कलेक्टर तीन विधानसभा क्षेत्रों की अनदेखी कर सबसे पहले सीएम के गढ़ बुदनी जाना मुनासिव समझते हैं. बीते कई वर्षों से सीहोर जिले में आए कलेक्टरों ने ऐसा ही किया और अब इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह भी अपने सबसे पहले दौरे पर बुदनी पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का तबादला हुआ है. उन्हें राजधानी भोपाल पहुंचाया गया है, उनके स्थान पर खरगोन के कलेक्टर प्रवीण सिंह को सीहोर जिले की कमान दी गई है. विगत तीन-चार रोज पहले ही प्रवीण सिंह ने सीहोर कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद से सबसे पहला दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी का किया. कलेक्टर सिंह शुक्रवार को बुदनी पहुंची. यहां उन्होंने भ्रमण कर चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों एवं अनेक योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एसडीएमए सीईओ सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं.
मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधनी में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज के स्थल का निरीक्षण किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने प्रज्जवल बुधनी के तहत मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति उपरान्त कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और छात्र.छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे जानकारी ली. बच्चों से चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा. इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
शत-प्रतिशत हो राशन का वितरण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकाने नियमित रूप से खुलें तथा निर्धारित मात्रा में हितग्राहियों को राशन मिले. उन्होंने समय समय पर राशन दुकानों का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा राशन वितरण संबंधी शिकायत मिलने पर तुरंत जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.