दो दिवसीय सलकनपुर में पावर मेक ने चलाया सफाई अभियान, गंदगी को साफ कर देंगे सीएम के गृह जिलें में स्वच्छता का संदेश
सामाजिक कार्यों में आकर कुपोषित बच्चों को राशन उपलब्ध करा रही है कंपनी

सीहोर.. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गृह जिले सीहोर में रेत खनन का ठेका लेने वाली पावर मेंक कंपनी सामाजिक कार्यों में आगे आकर निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते समाज के बीच अपनी एक विशेष पहचान बनाने में कंपनी कामयाब हो रही है। कंपनी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बातों को अनुसरण करते हुए स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया जा रहा है। जिससे स्वच्छता बनी रहे और वातावरण में शांति रहे। कंपनी के द्वारा देवी धाम सलकनपुर से अपने इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। कंपनी के 100 से भी अधिक कर्मचारी सलकनपुर में लगातार दो दिनों तक यह अभियान चलाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के जिला प्रमुख चौधरी मल्लिकार्जुन राव ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर देवी धाम सलकनपुर में प्रतिदिन 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां बिजासन के दर्शनों का लाभ लिया है। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई जिससे दर्शन के दौरान भक्तों को परेशान ना होना पड़े। अमावस्या से लेकर दशहरा तक लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देवी धाम पहुंचने के बाद यहां सफाई की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसके चलते हमारे द्वारा देवी धाम सलकनपुर के संपूर्ण परिसर को साफ सफाई कर सुंदर बनाया जाएगा। परिसर के अतिरिक्त पहाड़ी पर भी जो कचरा दिखाई देगा उसे भी कंपनी के कर्मचारी साफ करेंगे। कंपनी का यह अभियान लगातार दो दिनों तक चलेगा। इस अवधि में पूरे परिसर को साफ करने के साथ ही धोया जाएगा। मल्लिकार्जुन राव ने बताया कि धार्मिक स्थल पर साफ सफाई एवं स्वच्छता रहना आवश्यक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश को एक नई दिशा दे कर भारत में स्वच्छता की क्रांति लेकर आए हैं। जिसे संपूर्ण देश के लोगों के द्वारा मिलकर पूरा करना है। प्रत्येक धार्मिक स्थल व अन्य जगहों पर यदि हमने संकल्प कर लिया और एक साथ लोगों का हुजूम उमड़े तो सफाई की व्यवस्था जैसा काम असंभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस अभियान में क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अपना सहयोग लगातार देगी। इस दौरान कंपनी के विनोद कुमार, पारुल शर्मा, नवनीत तोमर, मुकेश सहित अन्य सभी कर्मचारी मौजूद थे।
सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सेवा दे रही कंपनी
पावर मेक कंपनी के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दी जा रही है। शासन के द्वारा चलाए जा रहे कुपोषण अभियान में भागीदारी करते हुए कंपनी ने क्षेत्र के 168 कुपोषित बच्चों को राशन के किट उपलब्ध कराएं हैं। जिसमें पोष्टिक आहार है और 4 सप्ताह से भी अधिक समय तक बच्चा इस पोष्टिक आहार का सेवन करेगा तो वह कुपोषण से मुक्त हो सकेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी के द्वारा पूरे जिले में पौधे लगाने का अभियान भी शुरू किया है जो लगातार जारी है। 1 लाख से भी अधिक पौधों को लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प कंपनी ने लिया है। साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीबों तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था भी कंपनी ने की थी और जो लोग राशन से वंचित थे उन्हें गांव गांव जाकर यह सुविधा उपलब्ध कराई थी। बीते वर्ष नर्मदा नदी में आई बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों को भी भोजन की उपलब्धता करा कर कंपनी ने सराहनीय कार्य किया था। पिछले दिनों नवरात्रि के दौरान सलकनपुर जाने वाले पद यात्रियों को जलपान करा कर सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अपना अहम योगदान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page