सीहोर.. सीहोर जिले की रेत खदानों को ठेके पर लेने वाली पॉवरमेक कंपनी ने गोपालपुर में 9 दिन तक आने जाने वाले सलकनपुर मां विजयासन देवी धाम भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया ,गोपालपुर चैक पोस्ट के पास लगा ये स्टॉल 24 घंटे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु-भक्तों की भोजन प्रसादी पानी से प्यास बुझा रहा था। दरअसल गोपालपुर से दूर दूर के लोग निकल रहे थे । वे यहां आकर पानी पी रहेे हैं। इसी तरह मुख्य मार्ग से गुजरने वाले पदयात्री भी यहां आकर अपनी प्यास बुझा रहे थे। यहां बता देें कि पॉवरमेक कंपनी के पास सीहोर जिले की रेत खदानों का काम है। कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी समय-समय पर निर्वहन करती है। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा श्रद्धालु-भक्तोें के लिए गोपालपुर में भी भोजन प्रसादी पानी का स्टॉल लगाया गया था। इस सेवा के कार्य में पावर मेक कंपनी के कर्मचारी दिन-रात जुटेे हुए थे। स्टॉल पर 24 घंटे फरियाली भोजन पानी की सुविधा दी जा रही थी।मिनरल वाटर ही उपलब्ध कराया जा रहा था