सीहोर…कोरोना महामारी के बीच 2 साल के बाद मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की तादाद में मंदिर पहुंच रही है मध्य प्रदेश के कई जिलों के श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकाम लेकर मां विजयासन धाम सलकनपुर पहुंच रहे है सीहोर जिले के इछावर के पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा उर्फ भूरा मेडिकल 22 साल से लगातार नंगे पैर चेत्र एंव शारदीय नवरात्रि में मां विजयासन देवी के दर्शन करने जाते हैं शारदीय नवरात्रि के पंचमी पर मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर पहुंच कर पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने मंदिर में पूजन के पहले उन्होंने पूजा का समान खरीदा और मां को अर्पित करने के लिए चुनरी खरीदी। पूजा अर्चना करने के बाद इछावर नगर की जनता की भलाई हो मां से निवेदन किया ओर इछावर नगर की खुशहाली बनी रहे प्रार्थना की ।