सीहोर। रविवार की रात मंडी पुलिस ने गल्ला मंडी क्षेत्र से दो क्रिकेट सटोरियों को पकड़ा है। जिनके पास से नगदी के साथ ही ही दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल में लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब है। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुट गई है। सटोरियों का नेटवर्क कहां तक फैला है और वह किनके लिए यह काम कर रहे थे और कौन लोग इस खेल में सहभागी थे। इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस की पूछताछ अभी जारी है। देखना यह है कि बड़ी मछलियों तक क्या पुलिस पहुंच पाएगी।
क्रिकेट सट्टे का जाल जिले भर में फैला है। आइपीएल सट्टे के इस मकड़जाल में युवा घिरते जा रहे हैं। कर्ज और बुरी आदतों के भी शिकार हो रहे हैं। नवागत एसपी मयंक अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए हैं। टीम गठित कर थाना क्षेत्रों में जुआरियों व सटोरियों की धरपकड़ की जा रही है। रविवार रात को मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फोन पर आइपीएल सट्टा खिलाने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गल्ला मंडी शेड में बैठकर कमलेश कुश्वाहा और महेश मीणा आइपीएल का सट्टा खिला रहे थे। दोनो आरोपितों के पास दो महंगे मोबाइल मिले हैं। करीब 32 हजार रुपये नगद जब्त किए गए हैं। साथ ही जब्त किए गए मोबाइल में करीब डेढ़ लाख रुपये का लेनदेन है। मंडी थाना प्रभारी अर्जुन जयसवाल का कहना है कि दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।