सुनसान इलाकों में मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों को रोककर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में रेहटी पुलिस ने किया खुलासा

सीहोर..लोगों को रास्ते में रोककर चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले गरोह के तीन लोगों को रेहटी पुलिस ने पकड़ा है। इनसे पूछताछ में आरोपियों ने रेहटी तहसील सहित होशंगाबाद जिले में भी कई घटनाएं करना कबूल किया है। पुलिस ने इन शातिर लूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीओपी बुधनी प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेहटी तहसील में लूटपाट की घटनाओं को लेकर थाने में शिकायतें मिल रही थीं। पिछले दिनों टॉवर का काम करने वाले फरियादी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि फरियादी ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 सितंबर को रात में करीब साढे़ 8 बजे वह स्वयं व उसका साथी रेहटी से औबेदुल्लागंज जा रहे थे। तभी आरोपियों ने देलाबाड़ी सागौन रिट्रीट के पास सुनसान जगह में उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को चाकू दिखाकर उनके पास से नकदी रूपए, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद फरियादी ने रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 341, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू की।
कई अन्य घटनाएं करना भी कबूला-
एसडीओपी बुधनी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटना दिनांक के बाद तुरंत थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें उपनिरीक्षक दिनेश यादव, प्रधान आरक्षक योगेश भावसार, आरक्षकों में अभिषेक यादव, आमीन शाह, संतोष, सतीश बुधनी, रामूलाल उइके, प्रवीण सोलंकी, शैलेंद्र को लूटेरों की खोजबीन के लिए तैनात किया गया। टीम ने साइबर सेल सीहोर की मदद भी ली। इसके बाद अपने मुखबिरों की मदद से होशंगाबाद से तीनों लूटेरों को पकड़ा। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से 3 हजार रूपए नकदी, एक मोबाइल, एक रेडियम पेपर कटर, एनएस पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने ही रेहटी के ग्राम सेमरी के पास स्थित वेयर हाउस पर सो रहे चौकीदार को भी चाकू मारा था। इसके अलावा इन आरोपियों ने होशंगाबाद क्षेत्र में भी कई लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ होशंगाबाद के देहात थाना में अपराध क्रमांक 452∕ 21, 453∕21 में धारा 392 का मामला पंजीबद्ध किया था। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ये लूटेरे सुनसान इलाकों में मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों को रोककर चाकू दिखाकर उन्हें लूट लेते थे। लूट का सामान सभी आपस में बांट लेते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page