किसानों व युवाओं को ठग रही भाजपा सरकार: सज्जन सिंह वर्मा

सीहोर..कांग्रेस द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा जनहित समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम शनिवार को इछावर नगर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें हजारों की तादाद में विधानसभा के कांग्रेसी एकत्रित हुए तथा वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया तथा भाजपा की कुनीतियों के कारण आज व्याप्त बेरोजगारी महंगाई व पेट्रोल और डीजल के दामों के दामों में हो रही निरंतर वृद्धि के खिलाफ राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है सुबह से हो रही रिमझिम बारिश वह सोयाबीन फसल की कटाई के बावजूद हजारों की तादाद में कांग्रेसियों का इकट्ठा होना एक आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही हल्ला बोल कार्यक्रम में इछावर विधानसभा के 269 पोलिंग बूथ से कांग्रेसी एकत्रित हुए व संगठन को मजबूती देने पर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श किया गया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सेना के शहीद हुए जवान गवाखेड़ा निवासी लोकेंद्र सिंह ठाकुर के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए तथा वहीं से सीधे दोपहर एक बजे अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश के किसानों व युवाओं को ठगने का काम यह मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है तथा देश उद्योगपति अंबानी, अडानी द्वारा चलाया जा रहा है किसान सड़कों पर है व भाजपा सरकार उन पर गोलियां और लाठियां बरसा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा से किसानों व जवानों तथा मजदूरों को सम्मान दिया गया है। भाजपा सरकार द्वारा दो करोड़ नौकरियां हर वर्ष देने की बात कही गई थी जो आज सिर्फ जुमला ही साबित हो रही है पेट्रोल आज ₹110 लीटर हो गया है जिसके कारण महंगाई दर आसमान छू रही है। और कहा कि मध्य प्रदेश में आज हालात यह है कि सड़क से लेकर किसान तक की हालत बदहाल है सोयाबीन में अफलन है तथा रेत के ओवरलोड डंपर ओं के कारण सड़कें चलने लायक नहीं है तथा जल्द ही शिवराज सिंह चौहान आपके जाने का समय भी नजदीक है व दस बारह दिन में दिल्ली आपके विदाई का फरमान आने वाला है।
शहीद की अंत्येष्टि पर ना आकर जवान की शहादत का किया अपमान
हल्ला बोल कार्यक्रम में आए सीहोर जिले के कांग्रेस संगठन प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले का ही एक बेटा सेना में अपनी सेवा देते हुए अपना सर्वत्र बलिदान कर शहीद हुआ और शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान की अंत्येष्टि में आना भी उचित नहीं समझा। मुख्यमंत्री ने यहां ना आकर शहीद जवान के साथ-साथ इन क्षेत्रवासियों का भी अपमान किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
तथा जिला अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि इस बार हमें संगठित होकर चुनाव लड़ना है आज क्षेत्र का हर व्यक्ति भाजपा की कुनीतियों से परेशान है। सिर्फ हमें ईमानदारी से हमारे कार्यकर्ताओं को संगठित कर जनता तक अपनी विचारधारा को पहुंचना है। आज देश व हमारे क्षेत्र में सर्वाधिक युवा है जिन्हें जोड़ने का कार्य यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई को करना है। पूर्व अध्यक्ष रमेश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेसियों में सिर्फ मन भेद होते हैं कभी मतभेद नहीं होते इसलिए हम सभी नेताओं को अपने अपने मन भेद खत्म कर संगठित होकर हाथ के पंजे के चिन्ह पर लड़ना है और विकास की गाथा को दोहराना है अगर हम सब अपनी जिम्मेदारी से अपना दायित्व का निर्वहन कर ले तो कांग्रेस पार्टी को कोई पार्टी हरा नहीं सकती है।
जीतने के बाद नेता करते हैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी
कई स्थानीय नेताओं द्वारा अपने भाषण में जीते हुए नेताओं द्वारा अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने की बात अपने भाषण में कही गई। और कहा गया कि कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार होता है और वहां अपनी मेहनत से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाता है परंतु फिर वह विजय नेता उस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करता है परिणाम स्वरुप वह अगले चुनाव में फिर हार जाता है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ,सहकारिता नेता अभय मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, बृजेंद्र तिवारी नएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर , जनपद सदस्य बलवान पटेल ,जनपद सदस्य तुलसीराम पटेल , देवेंद्र वर्मा ,राम नारायण परमार ,,अनीश खां, सादिक मेव, जुनैद खान, पार्षद पूर्व पार्षद रईस खान, जगदीश परमार गोपाल इंजीनियर राजीव गुजराती। तथा क्षेत्र के कांग्रेसी जन उपस्थित रहे। साथ ही पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखर रूप से ब्रिजेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page