सीहोर,
जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने नसरूल्लागंज जनपद के अनेक गांवों का भ्रमण कर विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री वृंदावन मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।श्री सिंह ने नीलकंठ में बाढ राहत के अन्तर्गत बन रहें आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आवास समयज्-सीमा के पूर्ण करने के निर्देश दिए। शीलकंठ में शांती-धाम तथा एनवीडीए द्वारा घाट पर बनाई जा रही दीवार का निरीक्षण किया। इसके पश्चात स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढाया और पढाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को हिदायद दी कि वे स्कूल में शैक्षिणक गतिविधि बेहतर ढंग से संचालित करें। सीईओ श्री सिंह ने बालागांव में टीकाकरण के संबंध में सचिव तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ और ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी सामूहिक रूप से प्रयास करें। और यह सुनिश्चित करें, कि गांव में कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहें। उन्होंने यहां बैंक में जाकर मत्स्य पालन के प्रकरणों को स्वीकृत कर राशी वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने जोगला गांव में तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामवासियों की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए।