आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी कुल्हाड़ी से पति की हत्या

सीहोर… सीहोर जिले के श्यामपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम जाजनखेड़ी में 13-14 सितम्बर-2021 की दरम्यानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा मलखान गौर पिता कैलाश गौर 25 साल निवासी जाजनखेड़ी की गर्दन एवं पीठ पर कुल्हाड़ी जैसे हथियार से मारकर हत्या कर दी थी । रिपोर्ट पर दिनांक 14.09.2021 को थाना श्यामपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला कायम किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी सीहोर सी.एम. द्विवेदी के साथ घटना का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक आर.एस.यादव को दिशा निर्देश दिये गये, तथा अज्ञात आरोपी की तलाशी हेतु एसडीओपी सीहोर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार इस पूरे मामले को लेकर परिजनों से बातचीत करना और तथ्यों को इकट्ठा करना उसमें दिन रात लगे हुए थे जैसे ही आरोपी के करीब पहुंचे तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दी साथ ही उपलब्ध साक्ष्य एवं वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर मामले में मृतक की पत्नी एवं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं । एक आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने सिम तोड़कर मोबाइल नदी में फेंक दिया जिससे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद किया हैं मृतक की दूसरी पत्नी द्वारा अपने मायके ललोई थाना बैरसिया भोपाल निवासी पूर्व परिचित दो लोगों के साथ मिलकर प्रेम-प्रसंग के चलते अपने प्रेमियों को बुलाकर पति को घर से बाहर भेजकर षडयंत्र रचकर पति कर हत्या कराई गई हैं । एक प्रेमी द्वारा अपने नाम की सिम एवं मोबाइल मृतक की पत्नी को दिया था जिसका वो उपयोग करती थी रविवार को एसपी मयंक अवस्थी ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई थी कुल्हाड़ी से पति की हत्या इसका खुलासा किया वही निरीक्षक थाना प्रभारी आर.एस.यादव, सउनि. मोहर सिंह गवली, प्रआर. महेन्द्र बंसल, आरक्षक आनंद मीणा, आरक्षक बंसत मीणा, प्रआर(का) योगश भावसार की सराहनीय भूमिका रही हैं टीम को 5000/-रूपये इनाम की घोषणा भी की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page