भोपाल..सरकार अब प्रदेश की रेत खदानें माइनिंग कॉरपोरेशन से लेकर कलेक्टर को सौंपने की तैयारी कर रही है फिलहाल 14 जिलों की रेत खदानें कलेक्टर को दी जाएगी इनकी नीलामी अब तहसील स्तर पर होगी जिन्हें अभी तक जिला स्तर पर खदान समूह बनाकर नीलाम किया जाता था। 14 जिलों की रेत खदानों की नीलामी अक्टूबर में होने की संभावना है खदानों में रेत की मात्रा का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा जानकारी के मुताबिक 48 जिलों में रेत खदानें 3 साल पहले नीलाम की गई थी। इसमें से आगर मालवा और उज्जैन जिले की रेत खदानों के लिए 2 साल में तीन बार टेंडर जारी किए गए लेकिन एक भी ठेकेदार नहीं आया।
आठ जिलों के ठेके हुए निरस्त
निर्धारित राशि और रॉयल्टी जमा नहीं करने से सरकार ने 8 जिलों के ठेके निरस्त कर दिए हैं इन जिलों में नीलामी अब नए सिरे से कलेक्टर करेंगे इन जिलों में रीवा राजगढ़ रायसेन छतरपुर मंदसौर धार और अलीराजपुर शामिल है इसके अलावा शिवपुरी जिले के रेत समूह को निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है
चार ठेकेदार ने किया सरेंडर
4 जिलों के रेट ठेकेदारों ने खजाने सरेंडर कर दी है उन्होंने कहा कि अब इन खदानों को नहीं चला पाएंगे इनमें भिंड शाजापुर रतलाम पन्ना जिले की रेत समूह शामिल है
10 साल पहले वापस ली थी खदानें सरकार ने 10 साल पहले कलेक्टरों से रेत खदाने वापस लेकर माइनिंग कॉर्पोरेशन को सौंपी थी इसके बाद यह रेत खदानें पंचायतों को दी गई थी जो 2 साल तक उनके पास थी