शराब के चक्कर में हजारों लुटा बैठे आईएएस अधिकारी, जानिए बदमाश ने कैसे लिया लपेटे में


भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में साइबर क्रिमिनल किस कदर हावी है, इसका ताजा उदाहरण है ये खबर. शराब के चक्कर में एक आईएएस अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. दो अलग-अलग ब्रांड की शराब आईएएस अधिकारी ने ऑनलाइन बुलाने की कोशिश की. लेकिन, पेमेंट करने के बाद भी उन्हें शराब की डिलिवरी नहीं मिली. जब उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गए तब जाकर उन्होंने पुलिस की मदद ली.
हालांकि, मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इतना ही नहीं इस मामले के जांचकर्ता अधिकारी ने भी चुप्पी साध ली है. इस मामले में एफआईआर होने के बावजूद भी अधिकारी मामले से अनभिज्ञता बता रहे हैं.
आईएएस अफसर लोकेश जांगिड़ के साथ ऑनलाइन वाइन खरीदने के नाम पर अज्ञात मोबाइल नंबरों से धोखाधड़ी की गई. अभी तक की जांच में 17000 रुपए की धोखाधड़ी करना पाया गया. पुलिस ने मोबाइल नंबर, पेटीएम खातों के नंबर और बैंक अकाउंट के नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज किया.
आईएएस लोकेश जांगिड़ ने अंजान शख्स से व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से शराब की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की. उन्हें अज्ञात आरोपी ने बताया गया कि आपका मैसेज प्राप्त हुआ है. आपको कौन सा ब्रांड चाहिए. लोकेश  ने अपनी पसंद की दो ब्रांड की शराब बताई. इसको लेकर ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया. अज्ञात आरोपी ने 10 नंबर वाइन शॉप से डिलीवरी देने के बात भी कही. 17 हजार रुपए ट्रांजैक्शन आईडी से ट्रांसफर किए गए. इसके बाद जब आरोपी ने बार-बार और अधिक पैसे की मांग की तो लोकेश को शक हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायती आवेदन दिया. इस शिकायती आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page