बीओ.. अफगानिस्तान में तालिबान शासन है कई लोग भारत लौटकर आ रहे हैं यहां सीहोर में एक अफगान परिवार हैं जिनके कई रिश्तेदार अफगानिस्तान में रहते हैं जो इस समय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और रोजाना सीहोर उनकी बात हो रही हैं। जिन्होने भारत आने की इच्छा जाहिर की है। उनकी नजर में भारत अमन पसंद मुल्क है और आजादी के समय से अफगानिस्तान और भारत के हमेशा से दोस्ताना संबंध रहे हैं। इसलिए वह भारत में आना चाहते हैं। सीहोर के दीवानबाग क्षेत्र में लंबे समय से पठान परिवार निवासरत है जिनके पूर्वज अफगानिस्तान से भारत आए थे। पठान परिवार के सदस्य इरफान पठान ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके कई रिश्तेदार इस समय अफगानिस्तान में रहते हैं जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद से खुद को असहज महसूस करते हैं एवं भारत आने के इच्छुक हैं।
उनके रिश्तेदार गुलाम नबी दफ्तानी जो काबुल में व्यापारी हैं जिनसे रोजाना फोन और सोशल मीडिया पर बात होती रहती है, उन्होने पठान परिवार से भारत आने की इच्छा जताई है। हालाकि वह अभी वहां सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जब भी भारत सरकार नियमानुसार वीजा प्रक्रिया शुरू करेगा हम अपने परिवार को लेकर भारत आने का मन बना रहे है।
शहर में आ चुके है अफगानिस्तान के राजदूत
उन्होंने बताया कि 2018 में तत्कालीन अफगानिस्तान के राजदूत शाहिद अब्दाली साहब भी शहर के दीवानबाग स्थित पठान परिवार में आ चुके है। इस दौरान शुजालपुर के पास अकोदिया जाते हुए अब्दाली दीवानबाग तहसील चौराहा स्थित अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे। सबसे पहले उनका अतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद, अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में स्वागत करने पहुंचे लोगों का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान व अफगानिस्तान बहुत पुराने दोस्त हैं और रहेंगे। इस दौरान उन्होंने तालिबान के आने की आशंका भी जताई थी।