मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले में टीकाकरण महा-अभियान के तहत 21 जून से 3 जुलाई तक चलाए गए टीकाकरण अभियान में सीहोर जिला प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने सांसद रमाकांत भार्गव, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, तथा जिले के सभी विधायकगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी के मार्गदर्शन तथा सक्रिय योगदान से यह संभव हो पाया है।
कलेक्टर ने दी सभी को बधाई
कलेक्टर श्री ठाकुर ने नागरिकों, जिला प्रशासन, टीकाकरण टीम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कोरोना वॉलंटियर्स को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को कोविड मुक्त बनाने के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में जिलेवासियों ने सजग भूमिका निभाते हुए टीकाकरण कर जागरूक नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत किया है।