केन्द्रीय विद्यालय की जिला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल का शैक्षणिक वातावरण रूचिकर तथा रचनात्मक होना चाहिए।
श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नियमित खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए। इसके साथ ही छात्रों का नियमित मेडिकली चैकअप भी होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड के दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधियों को संचालित की जाएं। श्री ठाकुर ने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों की सराहना की। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री जीवन वर्मा ने स्कूल की समस्त गतिविधियों के बारे विस्तार से अवगत कराया। बैठक के बाद कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।