राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए- कलेक्टर श्री ठाकुर
कलेक्टर ने नामान्तरण, सीमांकन तथा बटवारा प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारियों की सराहना की

सीहोर,
राजस्व अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की रीड़ है। एक राजस्व अधिकारी को अपने क्षेत्र की न केवल राजस्व संबंधी बल्कि भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा कानून व्यवस्था संबंधी समस्त जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारी को दैनिक गतिविधियों की पूरी सूचना होनी चाहिए। यह बात कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कही।श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा जब भी कोई अभियान या विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है, तब राजस्व अधिकरियों को ही लीड कराना पड़ता। अभियान को सफल बनाने के लिए इन तमाम जानकारियों का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान इसका एक उदाहरण है, जिसमें राजस्व अधिकारियों ने अभियान का नेतृत्व किया तो प्रदेश में टीकाकरण के लिए सीहोर प्रथम पांच जिलों में रहा।
अच्छे काम की सराहना
पिछले कुछ माहों में राजस्व अधिकारियों द्वारा नामांकन, सीमांकन तथा बंटवारे के प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकरणों की संख्या कम होने पर गुणवत्तापूर्ण निर्णयों पर ध्यान दिया जा सकेगा। नामांकन, सीमांकन और बंटवारे प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में नामांकन और सीमांकन के 6 माह से अधिक के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। इसी प्रकार बंटवारे के पूरे जिले में 27 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की न्यायालय में 6 माह से अधिक के सभी प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका। केवल एक नायब तहसीलदार की न्यायालय में बटवारे के 6 माह से अधिक के 4 प्रकरण लंबित है।
इन प्रकरणों की हुई समीक्षा
बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन, आरसीएमएस पोर्टल मासिक पत्रक, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली, लोक सेवा समिति की लंबित कंडिका, लोक सेवा गारंटी एक्ट, भू-अर्जन प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, डायवर्सन की एन्ट्री खसरे में करने सहित अन्य प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने, प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग करने, वसूली सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
मौसम विभाग द्वारा जारी आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर चन्‍द्र मोहन ठाकुर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों, सीएमओ तथा जनपद सीईओ को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी को अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्‍यालय पर रहने के निर्देश दिए है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही कर सकते है। बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोंबर सहित जिले के समस्‍त एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page