सीहोर…जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस लाइन सीहोर में किया गया । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभु राम चौधरी ,कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। इस दौरान परेड की टुकडियों द्वारा हर्ष फायर किया गया । परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड की टुकड़ियां एक-एक करके मंच के सामने से कदमताल करते हुए निकलीं। । मुख्य अतिथि द्वारा परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया । परेड में टुकड़ियां शामिल रही एवं पुरूस्कार वितरण किते गये । खास तौर पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच सेवाए देने वाले सीएचएमओ डॉ सुधीर डेहरिया सहित स्वास्थ्य राजस्व पुलिस सभी कर्मचारी अफसरों का सम्मान किया एवं मध्य प्रदेश सरकार को माइनिंग विभाग से सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन परिवहन अर्थदंड का राजस्व इकट्ठा कर सरकार के खजाने में भेजने पर माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी का सम्मान किया गया