सीहोर। इंदौर-भोपाल मार्ग पर स्थित मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होटल डोडी ट्रीट को बार लाईलेंस मिलने जा रहा है। अब यहां ठहरने वाले ग्राहक सुकुन से बैठकर यहां जाम छलका सकेंगे। बताया जा रहा है कि मप्र टूरिज्म के उपक्रम होटल डोडी ट्रीट ने होटल बार लाईसेंस के लिए जुलाई माह में आबकारी विभाग सीहोर में आवेदन किया था। आवेदन विभाग में प्रक्रियारत है और गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर आबकारी विनोद रघुवंशी व जिला आबकारी अधिकारी सीहोर कीर्ति दुबे ने होटल पर निरीक्षण किया था।
आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने चर्चा के दौरान बताया कि जुलाई माह में डोडी ट्रीट होटल ने बार लाईसेंस के लिए आवेदन किया था। विभाग के दल ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यहां निरीक्षण किया है। लाईसेंस के लिए जरुरी मापदंड जैसे कमरों के साथ लेटबाथ अटैच, फायर और इलेक्टीसिटी सेफ्टी होना चाहिए।
पूरी फाईल तैयार करके भोपाल भेज दी जाएगी। फाईल पर शासन निर्णय लेगा।
निर्धारित दुकानों से खरीदना होगी शराब
आबकारी अधिकारी ने बताया कि होटल मप्र टूरिज्म का उपक्रम है। इसलिए शासन लाईसेंस देने पर विचार कर रहा है। यदि होटल को बार लाइसेंस मिल जाएगा तो नजदीकी निधार्रित दुकानों से ही वह शराब खरीद सकते हैं।