पॉलिटिकल तड़काप्रशासनमुद्दा गरम है

सीहोर में राहुल गांधी के बयान पर सियासी संग्राम, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, थाने पहुंचा मामला

भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान अब नजदीकी जिले सीहोर में राजनीतिक टकराव की वजह बन गया है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते एक तीखी झड़प में बदल गया और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा.
विरोध प्रदर्शन जताने भाजपा कार्यकर्ता शहर के बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे और पुतला भी जलाया. भाजपा के इस आक्रामक कदम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भडक़ा दिया और वे भी अपने कार्यालय से बाहर निकल आए. दोनों पक्षों के बीच पहले जुबानी जंग शुरू हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई, जिससे मौके पर तनाव फैल गया.
थाने पहुंचे भाजपाई
झड़प के बाद भाजपाईयों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को चोट लगने का आरोप लगाया गया है. इस दौरान मुख्यालय के बीजेपी के सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने दो कांग्रेस कार्यकर्ता पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us