सीहोर…सीहोर जिलें लगातार मिल रही माइनिंग विभाग को अवैध परिवहन की शिकायतों के बाद माईनिग ऑफिसर राजेंद्र परमार के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर सतोष सूर्यवंशी ओर उनकी टीम ने बीती रात को रेहटी सलकनपुर मै सात डंपर ओवरलोड रेत से भरे पकड़े जिसके बाद रेत माफिया में हड़कंप मच गया।वही माईनिग विभाग की टीम लगातार अवैध खनन ओर परिवहन पर कार्रवाई कर रही है वही एनजीटी की रोक लगी है अक्टूबर तक,लगातार माईनिग विभाग रेतमाफिया पर कार्रवाई कर रहा है ।यह कार्रवाई जारी है