प्रशासनमध्यप्रदेशस्वास्थ्य

Chhatarpur News : सीएम के दौरे के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, गर्भवती को ठेले पर ले जाना पड़ा अस्पताल

भोपाल. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को बयां करती है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे के अगले ही दिन एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस न मिलने पर हाथ ठेले से अस्पताल ले जाना पड़ा.
घटना छतरपुर जिले के चंदला के वार्ड नंबर 4 की है. रविवार सुबह करीब पौने 6 बजे प्रियंका नाम की एक महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हुआ. उनके पति भूरा ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. मजबूरन भूरा ने अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर लिटाया और अस्पताल की ओर चल पड़े.
जब वे सुबह करीब 6.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो उन्हें इलाज के बजाय निराशा हाथ लगी. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने यह कहते हुए वापस भेज दिया कि अभी स्टाफ उपलब्ध नहीं है, सुबह 8 बजे के बाद आएं. भूरा को मजबूरन अपनी दर्द से कराहती पत्नी को वापस हाथ ठेले पर घर ले जाना पड़ा. ठेले पर ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us