MP News : मप्र में इस साल मेहरबान रहा मानसून, कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

MP News भोपाल. इस बार मध्यप्रदेश में मानसून ने लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है. अब तक हुई बारिश ने प्रदेश के कई जिलों को तरबतर कर दिया है. अब तक ढाई महीने में ही औसत 37.1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य से अधिक है.
अच्छी खबर यह है कि ग्वालियर समेत प्रदेश के 20 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब सितंबर में होने वाली हर बूंद पानी एक बोनस की तरह रहेगी, जिससे किसानों और आम जनता को और भी फायदा मिलेगा. इस बार मानसून ने प्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी और शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया. जुलाई में भी लगातार मजबूत सिस्टम सक्रिय रहे, जिससे 30 जुलाई तक औसत 28 इंच बारिश हो चुकी थी. हालांकि, एक चिंता की बात भी है, इंदौर समेत 7 जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक 70 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई है. शाजापुर और इंदौर इस मामले में सबसे पीछे हैं, जहां किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. जहां अगस्त के महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद थी, वहां मौसम के सिस्टम कमजोर रहे, जिससे उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई. फिर भी, अब तक हुई बारिश ने प्रदेश को काफी राहत दी है. आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे इन सूखे इलाकों को भी कुछ राहत मिल सकती है.



