पॉलिटिकल तड़काप्रशासनमध्यप्रदेश

Bhopal News : मुख्यमंत्री निवास पर वैदिक घड़ी का अनावरण आज

Bhopal News : भोपाल. मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री निवास आज से एक ऐतिहासिक पहल का गवाह बनने जा रहा है. भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी यहां स्थापित की गई है, जिसका अनावरण आज सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा. यह घड़ी सिर्फ समय ही नहीं बताती, बल्कि हमारी भारतीय काल गणना की गौरवशाली परंपरा को भी दर्शाती है.
मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित की गई यह वैदिक घड़ी, भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली घड़ी है. इसका उद्देश्य हमारी प्राचीन ज्योतिषीय और खगोलीय ज्ञान को पुनर्जीवित करना है. आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस घड़ी का अनावरण करेंगे और साथ ही इसके ऐप का भी लोकार्पण करेंगे. यह ऐप आम लोगों को इस अनूठी काल गणना से जुडऩे में मदद करेगा. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री युवाओं से भी संवाद करेंगे. यह घड़ी भारतीय काल गणना की सर्वाधिक विश्वसनीय पद्धति का पुनस्र्थापन है. इस घड़ी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 29 फरवरी को उज्जैन में किया था.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us