सीहोर..बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहां कि बाल श्रमिक की सूचना देने वाला तंत्र बेहद मजबूत होना चाहिए। इसके लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार, छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जाएं और इनमें बच्चें शामिल हो। श्री ठाकुर ने बच्चों के पुनर्वास के लिए शासकीय विभाग, एनजीओ, चाइल्ड लाइन से समन्वय बनाने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर बच्चों के पुनर्वास के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चाइल्ड लाइन के प्रचार प्रसार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में होर्डिंग-बैनर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौहान, श्रम पदाधिकारी प्रियंका बंशीवाल सहित जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।