प्रशासनमध्यप्रदेश

धर्मांतरण मामले में एक्शन में सीहोर पुलिस, पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज, पुलिस कर्मी निलंबित

सीहोर। रविवार को जिला मुख्यालय के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के एक घर में घटित धर्मांतरण के मामले में सीहोर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एक पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि पुलिसकर्मी पर निलंबन कार्रवाई के साथ ही विभागीय जांच की बात कही जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक घर में चल रहे धर्मांतरण मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं घटना के समय मौके पर उपस्थित आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार को उसके कदाचरण के लिए निलंबित किया गया है एवं विभागीय जांच की जा रही है।
बिजौरी निवासी फरियादी की शिकायत पर एफआईआर
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को फरियादी गोविंद मसुरे पिता स्व. रमेशचन्द्र मसुरे आयु 43 वर्ष हाल निवासी ग्राम बिजौरी जिला सीहोर द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था। इसमें जब्बार खान व ताहिरा खान के विरुद्ध धर्मांतरण कराने की बात कही गई थी। शिकायती आवेदन पत्र के बाद कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। इसमें प्रथम दृष्टया आरोपी जब्बार पिता जरदार खान व उसकी पत्नि ताहिरा खान के विरुद्ध धारा 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत अपराध घटित करना पाया गया। इस मामले में अपराध क्रमांक 582/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए निर्देशित किया गया था। मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी जब्बार पिता जरदार खान को अभिरक्षा में लिया गया है। धर्मांतरण कराने वाले आरोपी जब्बार पिता जरदार निवासी पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीहोर को अभिरक्षा में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us