सीहोर…पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर लंबे समय से धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण लगातार पंचायत भवनों में ताले लटके हुए है और ग्राम सभाएं भी नहीं हो पाई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर मै 497 ग्राम पंचायतों में काम काज ठप्प हो गया. प्रदेश में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और जनपद अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. करीब 23 हजार मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी तीन दिन से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर आ गए हैं.
संयुक्त मोर्चा प्रदेश संघ मोर्चा के नेतृत्व मै सचिव की वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार सहायक के संविलियन की मांग प्रमुख है. इन्हें पूरा होना जरूरी है.इन मागों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठें है पचांयतो मे ग्रामीण योजनाओं को लेकर भटक रहे है । सीहोर जिले के इछावर जनपद पहुंचे संयुक्त संगठन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संबोधित करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया कहा मुख्यमंत्री जी से बात करने पहुंचे कुछ कर्मचारी विदिशा मे तो कहते है कोरोना आ गए मै बहुत कड़की मै हूँ सरकार भी कड़की मै हम चंदा दे दे, हमारी मांगें पूरी होगी तभी हटेंगे हड़ताल से भले ही सरकार कितना ही दबाव हम पर मनाए। वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।हड़ताल मै मौजूद सतीश बैरागी, मुकेश सेन, प्रहलाद ठाकुर ,रामस्वरूप वर्मा ,अरुण कुमार मुकाती ,स्वरूप वर्मा ,सुरेंद्र ठाकुर ,राकेश बकोदिया सहित अन्य जनपद के कर्मचारी मौजूद थे ।