भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदी के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में से एक ‘दैनिक भास्कर’ के मालिकों और अखबार के कई कार्यालय पर आयकर विभाग के छापों की सनसनीखेज खबर आ रही है। यह ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे की ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी सरकार की आलोचना करना शुरु कर दी।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में दैनिक भास्कर के मालिक के घर एवं संस्थान पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने यह छापा मारा है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम दैनिक भास्कर के कार्यालय पर पहुंची है। ख़बर के मुताबिक, दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।