अधिकारी इस बात को सदैव घ्यान में रखें वे लोक सेवक है। लोगों की समस्याओं शिकायतों के निराकरण जल्द हो.. श्री ठाकुर

सीहोर। समय सीमा में पात्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग की शिकायतें वे स्वयं देखें, तभी समय पर निराकीरण होगा। अधिकारी अपने अधीनस्थ पर छोड़ेंगे तो लंबित ही रहेंगी। लंबे समय से लंबित शिकायतों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सदैव घ्यान में रखें वे लोक सेवक है। लोगों की समस्याओं शिकायतों के निराकरण के साथ ही हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजना लाभ पहुंचाना उनका दायित्व है।
श्री ठाकुर ने सीएम हेल्प लाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट तथा सीएम के भ्रमण के दौरान समय सीमा वाले पत्रों का समय सीमा में निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनेक विभागों के कामकाज की समीक्षा की। श्री ठाकुर ने मूंग उपार्जन की समीक्षा के दौरान सभी पंजीकृत किसानों से मूंग खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने रेत के अवैध उत्खनन तथा अवैध परिवहन को रोकने के लिए सभी चिहिंत मार्गों पर जांच नाके जल्द प्रारंभ करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए।
राजस्व प्रकरणों ने नियमित समीक्षा करे
कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान कोविड की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि रेहटी स्थित ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो गया है। बाकी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, उन्होंने आबादी सर्वे का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, उन्होंने आरसीएमएस कोर्ट के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें और उनका समय पर निराकरण करें।
आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत बुधनी को आत्म निर्भर बनाने के लिए तैयार की गई कार्य योजना प्रज्जवल बुधनी के संबंध में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर किए जाने वाले कार्यो पर शीघ्र का करने तथा राज्य स्तर पर किए जाने वाले कामों के लिए संबंधित अधिकारी प्रस्ताव बनाकर शीघ्र अपने विभाग प्रमुख को भेजें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर, गुंचा सनोबर, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page