Blog

सीहोर पॉलीटिक्स की ए.टीम में आई युवराज सिंह की आत्मा!

सीहोर। मध्यप्रदेश हो, देश हो, जिला हो या शहर…. शायद ही ऐसा कोई जनप्रतिनिधि-नेता हो या पार्टी हो जिसका कोई प्रतिद्वंदी न हो… बताया जाता है कि राजनीति में यदि प्रतिद्वंदी न हो तो संभवत: जनप्रतिनिधि-नेता भी तरक्की नहीं कर पाते। इसलिए कहा जाता है कि राजनीति में सफलता के लिए प्रतिद्वंदी होना जरुरी है. प्रतिद्वंदी हो तो फिर शेह-मात का खेल भी लाजमी है… जैसा कि विगत कई महीनों से सीहोर शहर-विधानसभा की राजनीति में देखने को मिल रहा है।
सीहोर शहर में राजनीतिक पार्टी विशेष में दो गुट है. यह सर्वविदित भी है. इन दोनों गुटों को सीहोर की राजनीति के जानकारों ने ए और बी टीम नाम दिया है. राजनीति के जानकार ए और बी टीम की कार्यशैली पर बराबर से नजर रखते हैं. वह यह देखते रहते हैं कि कब ए टीम भारी पड़ी और कब बी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।
फिलहाल राजनीति के इन जानकारों ने वर्तमान में सीहोर में घटित राजनीतिक घटनाक्रम को साल 2007 में टी.20 मैच के दौरान युवराज सिंह की 6 बॉल पर 6 छक्कों की पारी से जोड़ दिया है. दरअसल, शुक्रवार को शहर की राजनीति के जानकारो के बीच चर्चा चल रही थी, कि बीते करीब महीने-दो महीने से बी टीम लगातार, ए टीम पर भारी पड़ रही थी. हालांकि इस दौरान बी टीम के सदस्यों द्वारा ओवर की 6 गेंदों में से 3-4 गेंदो पर 1-2 रन बनाकर काम चलाया जा रहा था. इन 1-2 रनों से ए टीम हल्की सी विचलित हो रही थी और सही समय का इंतजार कर रही थी।
समां गई युवराज सिंह की आत्मा
वर्तमान में घटित राजनीतिक घटना को लेकर अब जानकारों का मानना है कि लगता है कि पॉलीटिक्स की ए टीम में धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह की आत्मा समा गई है. दरअसल, 19 सितंबर 2007 के टी.20 वल्र्डकप क्रिकेट मैच में युवराज सिंह ने 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे. हुआ यूं था कि टी.20 वल्र्डकप के सुपर 6 दौर में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ था. युवराज सिंह ने 19वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे. मैच से पहले युवराज की एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉड के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के लगाए थे. यह पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर छायी हुई है. यह पारी तो पुरानी बात हो गई, लेकिन वर्तमान में ए टीम ने भी कुछ ऐस ही कर दिखाया है… 6 बॉल पर 6 छक्के मारकर… नतीजतन ए टीम के सदस्य उत्साहित भी हैं…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us