पं. प्रदीप मिश्रा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, मांग रही दक्षिणा

भोपाल. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने जाने का सिलसिला जारी है. अब तक आम जनों व अफसरों की आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही थी, लेकिन अब साधु-संत व कथा वाचकों की भी फर्जी आईडी बनाई जाने लगी है. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से फेसबुक आईडी बनाई गई है, जो इस आईडी के माध्यम से लोगों से गुरुदक्षिणा मांगी जा रही है. गुरुदक्षिणा छोटी-मोटी नहीं, बल्कि एक-एक लाख रुपए तक की मांगी जा रही है.
पं. प्रदीप मिश्रा के नाम से बनाई गई फेसबुक आईडी की चेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें संबंधित फर्जी व्यक्ति ने द्वारा लिखे गए चेट के अंश..
– बेटा आप मेरे हाथ में पैसा दोगे तो लोग मेरे बारे में गलत सोचेंगे. ािन एक गुप्त होता है, वह दिखा कर नहीं दिया जाता, मन की आस्था से दिया जाता है.
– गुरुदेव एक लाख रुपए कैसे दूं.
– ऑनलाइन.
– ठीक है गुरुदेव कल दिन में करता हूं.
– श्री शिवाय नमस्तुभ्यम.
– श्री शिवाय नमस्तुभ्यम. बेटा सदा खुश रहो.
– गुरुदेव दर्शन करने से पहले मिला था.
– आप दान दोगे तो में आटोमैटिक आपको कथा में सबके सामने बुला लूंगा.
– बैंक खुलने के बाद में आ जाऊंगा.
– कितना देना होगा गुरुदेव दान.
– क्या ऑनलाइन देना पड़ेगा.
– हां ऑनलाइन दे दीजिए क्यूआर कोड पर आपको सेंड किया है, किसी दुकान से भी करवा सकते हैं आप.



