सीहोर
नर्मदा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईपीएस केसरी ने बुधनी एवं नसरूल्लागंज क्षेत्र के नर्मदा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देंश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एनवीडीए के इंजीनियर राजेश तोमर ने कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
केसरी ने जैत घाट, आंवली घाट, नीलकंठ घाट और छीपानेर घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने छीपानेर में एलआईएस योजना से पम्प हाउस नम्बर-4 के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और प्रस्तावित मंडी घाट निर्माण का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान नर्मदा विकास प्राधिकरण के निदेशक एसके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, गुरूप्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे।