सीहोर। जिले के एक गांव से टेलीकॉम कंपनी का टावर बेचने का मामले सामने आया है।मामले में टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत करते हुए चोरी को लेकर दोराहा थाने में आवेदन दिया है। उक्त भूमि भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र पाटीदार की बताई जा रही है ,जहाँ उक्त टावर पूर्व में खड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार जीटीएल इंफ़्रा लिमिटिड के कर्मचारियों ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया है कि दोराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा में पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक नन्नू लाल पाटीदार की भूमि टेलीकॉम टावर खड़ा हुआ था। जो वर्तमान में गयाब है उक्त टावर के कीमती उपकरण जिसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है।
इस मामले में भूमि स्वामी भूपेंद्र पाटीदार का कहना है कि जब टावर स्थापित हुआ था उस समय उक्त भूमि मेरे दादा नानूलाल के नाम दर्ज थी।मेरे दादा और पिता की मौत बाद उक्त भूमि मेरे स्वामित्व की है।कंपनी कई सालों से किराया नही दे रही थी ।वकील द्वारा इस संबंध में कई बार पूर्व में नोटिस पहुचाए गए।इसके बाद कंपनी ने बमुश्किल 50 हजार रुपए किराए के दिये और उसके बाद कंपनी के कर्मचारी टावर का सामान धीरे धीरे खोल ले गए ।
इधर इस मामले में दोराहा थाना प्रभारी कीजी शुक्ल ने बताया कि टावर और उस पर लगे उपकरणों के चोरी होने की शिकायत आई है।इसके बाद स्थल निरीक्षण किया,जहाँ टावर नही मिला।इस मामले में भूमि स्वमी भूपेंद्र पाटीदार से पूछताछ की गई है।इस मामले में अभी कई बिन्दुओ पर जांच की जा रही है।