भोपाल स्टेशन पर वाहन चालने वाले दोनों युवक गिरफ्तार

भोपाल. राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चूक का बड़ा मामला सामने आया था. रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह के समय एक कार चालक प्लेटफार्म पर कार लेकर घुस गया और तेज गति से दौड़ाता रहा. प्लेटफार्म पर कार के अलावा एक स्कूटर चालक भी स्कूटर लेकर आ गया. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस लापरवाही को अपने मोबाइल में कैद किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो के आधार पर आरपीएफ भी सक्रिय हुई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह तडक़े चार बजे कार सवार एक युवक प्लेटफार्म नंबर-6 पर अपनी कार लेकर आ गया. यह कार को तेज गति से दौड़ा रहा था. अच्छी बात यह रही कि उस दौरान कोई ट्रेन नहीं थी, नहीं बड़ा हादसा घटित हो सकता था. इधर दूसरी प्लेटफार्म-4 पर एक युवक स्कूटर लेकर पहुंच गया. मामले में आरपीएफ दोनों की युवकों की तलाश कर रही थी. आखिरकार आरपीएफ ने कार चालक रवि कुमार बाधवानी व स्कूटी चालक मो. आदिल को गिरफ्तार कर लिया है.



