Blog

बरगी बांध लबालब, दोप. 12 बजे छोड़ा जाएगा पानी, सीहोर में भी अलर्ट

भोपाल. जबलपुर क्षेत्र में बीतेे दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से बरगी बांध लबालब हो गए हैं। अब जिला प्रशासन को बरगी बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई है. आज रविवार दोपहर 12 बजे बरगी डैम से पानी छोड़ा जाएगा, इस दौरा 5 हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा.
बांध से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 7 मीटर तक बढ़ सकता है. जिला प्रशासन ने सभी नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी किया है. नागरिकों को नर्मदा नदी और पुलों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं. बरगी बांध में 1 लाख 99 हजार 883 क्यूसेक प्रति घंटे की रफ्तार से प्रवेश कर रहा है. शनिवार शाम 6 तक बांध का जलस्तर 416.65 मीटर किया रिकॉर्ड गिया गया. बरगी बांध की क्षमता 422.76 मीटर है बरगी है, जो लबालब हो गया.
सीहोर कलेक्टर ने भी जारी किया अलर्ट
बरगी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर सीहोर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. कलेक्टर बालागुरू के. ने अपील जारी करते हुए कहा कि बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. बांध में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए बांध से पानी छोड़ा जाएगा. कलेक्टर बालागुरु ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है, कि वे नर्मदा तट के प्रभावित इलाकों में नही जाएं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us