शिक्षा ही बदलाव की बुनियाद है राज्यपाल ..श्री पटेल ने कहा

सीहोर..मध्यप्रदेश के नवगत राज्यपाल मंगु भाई का पहला दौरा सीहोर जिले के आदिवासी ग्राम सुरई मैं हुआ जहाँ आदिवासियों के बीच पहुंचकर आदिवासी के मकान में खटिया पर बैठकर आदिवासी लोगों से सरकार की योजनाओं को लेकर बातचीत की और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अवलोकन किया इसके बाद ग्राम आमडो में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों योजनाओं से लाभान्वित किया तथा ग्राम वासियों को संबोधित किया राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि शिक्षा ही बदलाव की बुनियाद है। सभी बच्चों को पढ़ाना है । बेटा-बेटी में भेद नहीं करें । बेटियों को भी पढ़ाना चाहिये। बेटियां दो परिवारों को जोड़ती है और जीवन भर संबंध निभाती हैं। उन्होंने कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों को आगे लाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए । हम सभी को उन लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करना चाहिए जो उनके हकदार हैं।राज्यपाल श्री पटेल ने पढ़े-लिखे युवाओं से आह्वान किया है कि समाज के जो लोग पढ़ पढ़ने-लिखने से वंचित रह गए हैं, उन्हें समय निकालकर पढ़ाने का काम करें, ताकि वे भी जीवन में आगे बढ़ सकें। वही बोले मोदी शाह ने समय पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सबसे पहले बाहर से आने वाले फ्लाईटो को रोका क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण फैल जाता इसलिए रोक लगाई,पहला प्रयोग किया जनता कर्फ्यू लगाया। संक्रमण ना फैले इसलिए लगाया गया निस्वार्थ सेवा भाव के साथ काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page