Blog

33 पटवारियों के तबादले, 3 साल से जमे थे एक ही तहसील में

भोपाल. भोपाल सांसद की शिकायत के बाद भोपाल के राजस्व महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है. बीते 3 सालों से एक ही तहसील जमे में 33 पटवारियों को हटाया गया है साथ ही 4 राजस्व निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. बता दें करीब 8 महीने पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल के जिला प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप के सामने यह मुद्दा उठाया था. हालांकि सांसद द्वारा भोपाल के 183 पटवारी व राजस्व निरीक्षकों की लिस्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी थी, जिसमें से अभी महज 30 पटवारी व चार राजस्व निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं.
जारी तबादला सूची के अनुसार बैरसिया के पटवारी मनीष प्रताप का कोलार तबादला किया गया है, इसी तरह प्रवीण वर्मा बैरसिया से कोलार, हर्षा गुप्ता बैरसिया से हुजूर, रवि राज बैरसिया से हुजूर, गुफरान अहमद बैरसिया से हुजूर, राहुल वर्मा बैरसिया से हुजूर, महेश बकानिया बैरसिया से हुजूर, संदीप तिवारी बहरावल से नजीराबाद, अरविंद गौर रुनाहा से बैरसिया-हुजूर, मनीष पटेल बैरसिया से हुजूर, राजेश मेहरा पिपलोद से बैरसिया-हुजूर, बद्रीप्रसाद पटेल बैरसिया से हुजूर, योगेन्द्र सक्सेना हुजूर से बैरसिया, सत्यप्रकााश् यादव भौंरी से अरवालिया सडक़, मोहन लवाना हुजूर से बैरसिया, बृजकिशोर नागर हुजूर से बैरसिया, अरविंद सक्सेना हुजूर से बैरसिया, केवल सिंह कीर हुजूर से बैरसिया, भंवर सिंह सोलंकी मुगालिया कोट से रिक्त हल्का हुजूर, जितेंद्र चौहान नीलबड़ से देवलखेड़ी, अरविंद गिरी बैरागढ़ से भैंसानिया, भोलाशंकर बैरागढ़ से लाउखेड़ी-पीपलनेर, बैरागढ़, अमित जायसवार गोंदरमऊ से सिंगरचोली, बैरागढ़-हुजूर, अतुल बल्लाखेड़ी बड़वाई से हुजूर, अदिती शुक्ला गोल से बैरसिया, ममता जमानिया कानूनगो शाखा हुजूर से पड़रिया जाट, पुजा पुरोहित भू अभिलेख कार्यालय से हुजूर, शैलेष साकेत बरखेड़ा बोंदर से बैरसिया, शिविका माथुर बैरसिया से सूरजपुरा, जयेंद्र चंदेलकर कोलार से बैरािसया, अविनाश सिंह बैरसिया से बागसेवनिया, नईम अहमद बैरसिया से सिंधोड़ा तबादला किया गया है. इसी तरह राजस्व निरीक्षकों में विवेक पचौरी बैरसिया-टीटीनगर से हुजूर, दीक्षा सोनी भू अभिलेख/निर्वाचन से हुजूर, सोनम तिवारी धारणाधिकार/स्मार्ट सिटी से टीटी नगर व प्रदीप यादव अर्रावती/ललरिया, बैरसिया से नजूल वृत्त बैरागढ़ किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us