जनपद गेट पर ताला लगाकर हड़ताल शुरू की पंचायत सीईओ और सचिवो ने

सीहोर..मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के जनपद और ग्राम पंचायतों में ताले लगाकर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी की। जिलेभर की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आज जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में 52 हजार गांव हैं जहां आज काम प्रभावित रहेगा। बताया जा रहा है कि खरगोन में जनपद सीईओ और धार में उपयंत्री ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में कार्रवाई नहीं होने से पंचायत कर्मी नाराज हैं।
मध्य प्रदेश ग्रामीण संयुक्त मोर्चे ने दी चेतावनी दी है खरगोन में जनपद सीईओ और धार उपयंत्री आत्महत्या माममे में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेंगे। जनपद सीईओ आयुषी गोयल ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण का पूरा काम जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा हैं। प्रदेश के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के पास जिम्मेदारियां हैं और अमला कम है। ऊपर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का दबाव है। पंचायत स्तर पर सचिव और रोजगार सहायक पर अतिरिक्त काम का दबाव है। इन परेशानियों की वजह से लोगों की मौतें हो रही है। वहीं मौजूद जनपद पंचायत प्रधानमंत्री आवास के प्रभारी अरुण मुकाती, पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश बैरागी रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर सहित पंचायत सचिव रोजगार सहायक सभी ने मिलकर जनपद पंचायत के गेट पर ताला लगाकर इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में पंचायत सचिव घनश्याम मीणा, मुकेश सेन, कैलाश ईवने, कमल वर्मा विनोद बैरागी आसाराम सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page