Blog

बीजेपी विधायक सुदेश राय की कांग्रेस को नसीहत, ओछी राजनीति बंद करों

सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर में नाबालिग से गैंगरेप-मौत का मामला

भोपाल. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुदेश राय ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. दरअसल, सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर के ग्राम मगरदी में एक नाबालिग से गैंगरेप की घटना के बाद उसकी मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में घटना के दिन से ही कांग्रेस पीडि़त परिजनों के साथ है. मंगलवार को नाबालिग के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम किया था तो पथराव व पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की भी नौबत आई थी. अगले दिन बुधवार को कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पीडि़तों के घर पहुंचे थे, उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. गुरुवार को इस मामले में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा था.
इधर अब इस मामले में सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय ने भी बयान जारी कर कांग्रेस को नसीहत दी है कि संवेदनशील मामले में ओछी राजनीति करना उचित नहीं. विधायक सुदेश राय ने कहा कि पीडि़त परिवार के दुख में हम उनके साथ खड़े है. डीएसपी स्तर की अधिकारी घटना की जांच कर रही है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जा रही है. यह विडंबना है कि कांग्रेस दुखी परिवार को सांत्वना देने के स्थान पर पीडि़ता की मृत्यु पर ओछी राजनीति कर रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us